फांसी की रस्सी में 72 सौ नट की होती है एक गांठ
फांसी देने वाली रस्सी की लम्बाई, जिसको फांसी होनी है उसकी लम्बाई से 16 गुणा ज्यादा होती है. इसमें 72 सौ नट की एक गांठ बनाई जाती है, 56 फीट की रस्सी बनाई जाती है. इसमें अपने ही देश के कपास का इस्तेमाल होता है. पहले कपास मनीला से मंगाया जाता था, इसलिए इसे मनीला रस्सी कहा जाता था.