scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कभी बनी थी 'वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की', अब इस कंपनी की मॉडल

कभी बनी थी 'वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की', अब इस कंपनी की मॉडल
  • 1/5
फ्रांस की 16 साल की एक लड़की को सिर्फ 4 साल की उम्र में ही दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की कहा जाने लगा था. चाइल्ड मॉडलिंग से पहचान बनाने वाली थाईलेन ब्लॉन्डेऊ अब जूसी कूटुर नाम के इंटरनेशनल ब्रांड के लिए मॉडलिंग करेगी. मॉडल ने अपने नए कैंपेन की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसके बाद वह ट्रेंड कर रही है. देखिए मॉडल की और PHOTOS...

कभी बनी थी 'वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की', अब इस कंपनी की मॉडल
  • 2/5
अमेरिकी कंपनी जूसी कूटुर ने मॉडल को अपना सबसे प्रमुख चेहरा बनाया है. पीले ट्रैकसूट में मॉडल ने नए कैंपेन के लिए फोटोज खिंचाई हैं.

कभी बनी थी 'वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की', अब इस कंपनी की मॉडल
  • 3/5
थाईलेन 4 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करने लगी थी. वहीं 10 साल की उम्र में उसने Vogue मैगजीन के लिए फोटो खिंचाई थी जो काफी सुर्खियो में रही थी.

Advertisement
कभी बनी थी 'वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की', अब इस कंपनी की मॉडल
  • 4/5
फोटो छपने के बाद मॉडल की फोटो को सेक्शुअलाइज करने का आरोप मैगजीन पर लगा था. मॉडल इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 19 लाख फॉलोअर्स हैं.

कभी बनी थी 'वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की', अब इस कंपनी की मॉडल
  • 5/5
मॉडल फ्रांस के एक टीवी प्रजेंटर की बेटी है और शुरुआत से ही ग्लैमरस जिंदगी जी रही हैं. मॉडल ने नए कैंपेन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे काफी खुशी हो रही है कि अब मैं जूसी कूटुर के लिए काम करूंगी.

Advertisement
Advertisement