scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अजीबोगरीब बाबा: पहनते हैं 14 kg सोने का गहना, 27 लाख की घड़ी

अजीबोगरीब बाबा: पहनते हैं 14 kg सोने का गहना, 27 लाख की घड़ी
  • 1/5
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने कल पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया था. इस वजह से बाबा चर्चा में आ गए हैं. इनमें एक बाबा ऐसे हैं जिन्हें कंप्यूटर बाबा के नाम से जाना जाता है. ये पहले 'नर्मदा घोटाला रथ यात्रा' निकालने वाले थे. हालांकि, भारत में बाबा और उनके अजीबोगरीब कारनामे कोई नई बात नहीं हैं. इसी मौके पर हम आपको एक ऐसे बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ 14 किलो से भी अधिक का सोना पहनना पसंद करते हैं, बल्कि उनके पास 27 लाख की घड़ी, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कई कारें भी हैं. इन्हें गोल्डन बाबा कहा जाता है. आइए जानते हैं गोल्डन बाबा की पूरी कहानी...
अजीबोगरीब बाबा: पहनते हैं 14 kg सोने का गहना, 27 लाख की घड़ी
  • 2/5
ये हैं 56 साल के सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा. ये बाबा अपनी कांवर यात्रा के लिए जाने जाते हैं. बाबा को सोना काफी पसंद है. इनके पास 21 सोने की चेन, 21 लॉकेट और एक गोल्ड जैकेट हैं. इनकी यात्रा में दर्जनभर से अधिक महंगी गाड़ियां चलती हैं.
अजीबोगरीब बाबा: पहनते हैं 14 kg सोने का गहना, 27 लाख की घड़ी
  • 3/5
बाबा पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके के रहनेवाले हैं. कभी गांधी नगर के कपड़ा मार्केट में मामूली सी दर्जी हुआ करते थे. लेकिन बाबा को जानने वाले लोग बताते हैं कि बाबा के अरमान शुरू से ही काफी बड़े थे. इसके बाद बाबा ने ट्रैक चैंज कर लिया. कुछ दिनों तक प्रॉपर्टी का काम भी करते रहे. लेकिन इसी बीच एक रोज बाबा अंतर्ध्यान हो गए और सीधे हरिद्वार में जा बसे.
Advertisement
अजीबोगरीब बाबा: पहनते हैं 14 kg सोने का गहना, 27 लाख की घड़ी
  • 4/5
आज तक की 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा के खिलाफ कई तरह के गुनाहों के तकरीबन तीन दर्जन मुकदमे दर्ज थे. इन मुकदमों में अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे तमाम छोटे-बड़े गुनाह शामिल थे.
अजीबोगरीब बाबा: पहनते हैं 14 kg सोने का गहना, 27 लाख की घड़ी
  • 5/5
 बाबा इतना अधिक सोना पहनते थे कि इससे उनके शरीर की नसों पर बुरा असर पड़ा. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा के पास एक बीएमडब्ल्यू, 3 फॉर्च्यूनर, 2 ऑडी और 2 इवोना कारें रही हैं.
Advertisement
Advertisement