सोशल साइट पर वर्ल्ड वाइड #MeToo कैंपेन चर्चा में है. एक के बाद एक
महिलाएं यौन उत्पीड़न की घटनाएं शेयर कर रही हैं. इसकी शुरुआत तब हुई थी जब
हॉलीवुड के मूवी मुगल हार्वी वीनस्टीन पर दर्जनों महिलाओं ने रेप और
उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब एक और महिला ने कहा है कि वीनस्टीन ने उनके
साथ हैवानियत की. इटालियन अमेरिकन एक्ट्रेस एन्नाबेला सिओरा ने आरोप लगाया है कि हार्वी वीनस्टीन ने उनका रेप किया था और उसके बाद कई साल तक उत्पीड़न भी किया. अब वीनस्टीन पर आरोप लगाने वालीं महिलाओं की संख्या 60 पहुंच गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
स्टार एक्ट्रेस रहीं एन्नाबेला सिओरा ने कहा है कि एक बार वीनस्टीन की प्रॉडक्शन कंपनी में पार्टी थी. पार्टी के बाद उसने एक्ट्रेस को घर तक छोड़ने का ऑफर दिया था.
इसके बाद एक्ट्रेस अपने घर पहुंची और कपड़े चेंज कर लिया. तभी दरवाजे की घंटी बजी.
एक्ट्रेस ने कहा है कि वीनस्टीन उन्हें ड्रॉप करने के बाद वापस नहीं गया था. वह दरवाजे पर पहुंचा और बेल बजाया.
तब आधी रात नहीं हुई थी, एक्ट्रेस ने आराम से दरवाजा खोला. सामने वीनस्टीन घर में घुसने की जल्दी में था.
एक्ट्रेस उस वक्त सिर्फ नाइट गाउन में थी. वीनस्टीन एक्ट्रेस के घर में ऐसे घुसा, जैसे उसका ही घर हो.
वीनस्टीन ने यह सुनिश्चित किया कि घर में कोई नहीं है. इसके बाद उसने एक्ट्रेस को बेड पर धक्का दिया और रेप किया.
एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने विरोध किया था, लेकिन वीनस्टीन काफी शक्तिशाली था.
एक्ट्रेस ने कहा है कि वे घटना के बाद महीनों तक इसके लिए खुद को ही जिम्मेदार मानती रहीं. एक्ट्रेस के मुताबिक, यह घटना 1990s की है.