पिता ने बेटे को याद करते हुए कहा कि मेरे बेटे की अभी पिछले साल ही शादी हुई थी. कुछ महीने की बेटी परी है. सारे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर है क्योंकि परिवार बड़ी गरीब हालत में अपना गुजारा कर रहा है. घर मे यही कमाने वाला था, जो देश के लिए शहीद हो गया.