वहीं, थायोफीन्स जीवित चीजों से भी बन सकते हैं. हीन्ज और माकुश का मानना है कि ये थायोफीन्स मंगल ग्रह पर 300 करोड़ साल पुराने हो सकते हैं. ये तब की बात है जब मंगल ग्रह बेहद गर्म और गीला था. तब इस ग्रह पर सूक्ष्म जीवन की पूरी संभावना रही होगी. जिनकी वजह से सल्फेट रिडक्शन हुआ और थायोफीन्स बने. (फोटोः NASA)