scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गाड़ी से उतरकर ऊंट के बच्चे को लेकर अचानक क्यों भागा ये शख्स, Video वायरल

 camel
  • 1/7

यदि आप सोशल मीडिया के नियमित यूजर हैं तो आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जहां संकट में फंसे जानवरों की मदद करने या उन्हें नुकसान पहुंचाने के नए-नए तरीके लोग खोज लेते हैं. ऐसे वीडियो आमतौर पर कई बार लोगों को हंसाते हैं तो कई बार लोगों को नाराज भी करते हैं.

 camel
  • 2/7

अब इस लिस्ट में एक नया वीडियो जुड़ गया है जिसे देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. शुरू में तो आपको जानवरों को लेकर उस व्यक्ति का व्यवहार अजीबोगरीब लग सकता है लेकिन जब आप इसे अंत तक देखेंगे तो उस व्यक्ति की बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे. 
 

 camel
  • 3/7

दरअसल एक व्यक्ति ने बीच सड़क से ऊंट और उसके बच्चे को हटाने का जो तरीका अपनाया वो देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. हालांकि यह वीडियो कहां का है ये साफ नहीं हो पाया है लेकिन युवक का पहनावा देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो अरब का हो सकता है.

Advertisement
 camel
  • 4/7

सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी गाड़ी से जा रहा है और बीच सड़क पर एक ऊंट और उसका बच्चा आ जाता है. वो शख्स ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहता है और उससे उतरकर ऊंट के बच्चे को गोद में उठा लेता है.

 camel
  • 5/7

इसके बाद वो शख्स ऊंट के बच्चे को उठाकर रोड से नीचे मैदान की तरफ भागता है. यह देखकर उस छोटे ऊंट की मां भी उस युवक के पीछे भागने लगती है. युवक ऊंट के उस छोटे से बच्चे को रोड से हटाकर मैदान में छोड़ आता है और उसकी मां भी पीछे पीछे सड़क को छोड़कर मैदान में पहुंच जाती है. 
 

 camel
  • 6/7

इस तरह से युवक ने दोनों को सुरक्षित भी कर लिया और वह दौड़कर फौरन गाड़ी में बैठकर वहां से निकल जाता है. अब लोगों को उस युवक का स्टाइल और तरीका देखकर खूब हंसी आ रही है. हंसी आने का एक कारण उस व्यक्ति का असामान्य तरीका भी है. 

 camel
  • 7/7

वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा गया है, "ऊंट और उसके बच्चे को नुकसान वाली जगह से बाहर निकालने का क्रिएटिव तरीका." अब लोग उस युवक के मदद करने का तरीका और रोड से हटाने का अंदाज देखकर उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो


 

Advertisement
Advertisement