दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप से रोके जाने के बाद एक शख्स ने बदले की भावना से, विवाद खड़ा करने वाले व्यक्ति की 7 साल की बेटी के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. 16 नवंबर को घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी रोहित को सोमवार को दिल्ली के आदर्श नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटोज)
इससे पहले मृत लड़की के पिता ने रोहित के लिव इन रिलेशनशिप पर आपत्ति जताई थी और मोहल्ले में विवाद खड़ा कर दिया था. सबके सामने रोहित को अपमानित भी किया गया था.
मृत लड़की के पिता ने आरोपी शख्स को मोहल्ला छोड़कर कहीं और जाकर रहने को भी कहा था. रोहित नाबालिग लड़की के साथ सहमति से रह रहा था. हालांकि, अपमानित किए जाने के बाद लड़की वापस अपने पैरेंट्स के घर चली गई.
आरोपी ने लड़की को स्कूल जाने के रास्ते से किडनैप किया और फिर उसी दिन बाद में हत्या कर दी. लड़की के घर से दो किमी की दूरी पर उसकी लाश मिली.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी असलम खान ने कहा है कि 20 साल का रोहित दो महीने पहले ही उस मोहल्ले में आया था. वह किराए पर घर लेकर लिव इन में रहने लगा.
शुरुआत में कपल ने खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाया. लेकिन पड़ोसियों के सवाल किए जाने पर असलियत स्वीकार किया. पुलिस का कहना है कि रोहित का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. अपनी लव लाइफ बर्बाद किए जाने पर उसने बदला लेने का प्लान बनाया.