दूल्हा महाराष्ट्र गोंदिया जिले के धापेवाड़ा गांव का रहने वाला है. जो पहले मोटरसाइकिल से राज्य की सीमा तक पहुंचा और वहां से पैदल बाघ नदी पार कर मध्य प्रदेश के बालाघाट के अकोला गांव पहुंचा. दूल्हे का नाम इंद्रमेघ है, जिसकी शादी बालाघाट के आकोला किरनापुर की एक लड़की से हुई. दूल्हा और दुल्हन ने सादे समारोह के बीच एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
(Photo Aajtak)