scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादी के लिए नहीं मिली गाड़ी की इजाजत तो दूल्हे ने पैदल पार कर ली नदी

शादी के लिए नहीं मिली गाड़ी की इजाजत तो दूल्हे ने पैदल पार कर ली नदी
  • 1/5
कोरोना लॉकडाउन के बीच लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. शादियों पर भी इसका जबरदस्त असर देखने को मिला है. इन दिनों मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक अनोखी शादी चर्चा में है. यहां पर प्रशासन की तरफ से दूल्हे को बारात ले जाने के लिए गाड़ी की अनुमति नहींं मिली तो उसने दो राज्यों के बीच बहने वाली नदी का रास्ता चुना और आधा दर्जन बारातियों के साथ पैदल ही बाघ नदी पार करके शादी करने पहुंच गया ससुराल. 

(Photo Aajtak)
शादी के लिए नहीं मिली गाड़ी की इजाजत तो दूल्हे ने पैदल पार कर ली नदी
  • 2/5
शादी के लिए दूल्हे के परिवार ने प्रशासन के गाड़ी ले जाने की अनुमति मांगी थी. लेकिन महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते संक्रमण चलते इन्हें इजाजत नहीं दी गई. फिर दूल्हे ने नदी पार कर शादी करने का मन बनाया और कुछ चुनिंदा रिश्तेदारों के साथ पैदल नदी पार कर पहुंच गया महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश शादी के लिए. दुल्हन को भी इसी रास्ते से ही विदा कराकर अपने घर ले गया.

(Photo Aajtak)
शादी के लिए नहीं मिली गाड़ी की इजाजत तो दूल्हे ने पैदल पार कर ली नदी
  • 3/5
जैसे ही इस शादी की सूचना प्रशासन को लगी वो तुरंत ही हरकत में आया. नदी के बीच से निकलने वाले इस रास्ते को सील कर दिया. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से राज्य सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग नियम को ताक में रखकर एक बड़े खतरे बुलावा दे रहे हैं. दूसरे लोग इस रास्ते को ना अपनाएं इसलिए प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा.

(Photo Aajtak)
Advertisement
शादी के लिए नहीं मिली गाड़ी की इजाजत तो दूल्हे ने पैदल पार कर ली नदी
  • 4/5
दूल्हा महाराष्ट्र गोंदिया जिले के धापेवाड़ा गांव का रहने वाला है. जो पहले मोटरसाइकिल से राज्य की सीमा तक पहुंचा और वहां से पैदल बाघ नदी पार कर मध्य प्रदेश के बालाघाट के अकोला गांव पहुंचा.  दूल्हे का नाम इंद्रमेघ है, जिसकी शादी बालाघाट के आकोला किरनापुर की एक लड़की से हुई. दूल्हा और दुल्हन ने सादे समारोह के बीच एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

(Photo Aajtak)
शादी के लिए नहीं मिली गाड़ी की इजाजत तो दूल्हे ने पैदल पार कर ली नदी
  • 5/5
कोरोना काल में शादी ब्याह को लेकर बड़े आयोजन तो नहीं हो रहे हैं. लेकिन अनोखे तरीकों से हो रही ये शादियां हमेशा याद रखी जाएंगी. शादी करने का ये फिल्मी अंदाज लोगों के बीच चर्चा के विषय तो बना ही है. लेकिन प्रशासन को इस तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. कई बार लोग अपनी जान भी जोखिम में डालने नहीं चूक रहे हैं. ऐसे कुछ सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement