scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें

एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 1/9
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार शाम जो धमाका हुआ वो एक छोटे परमाणु बम जैसा था. जिसकी वजह से शहर का आधा हिस्सा वीरान हो गया. करीब 10 किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से बर्बाद हो गया. सड़कों पर लाशों के चीथड़े बिखरे पड़े थे. फोटो में दिख रही आधी इमारत धमाके से पहले पूरी और खूबसूरत हुआ करती थी. लेकिन इसकी ऐसी हालत न पहले किसी ने सोची थी, न ही ऐसा नजारा आज तक किसी ने देखा है. देखिए...धमाके से पहले और अब की तस्वीरें. (फोटोः एपी)
एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 2/9
बेरूत बंदरगाह के पास बनी इमारतें, घर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सब टूट कर गिर गई हैं. घायलों की तीमारदारी कौन करे क्योंकि अस्पतालों में भी नुकसान हुआ है. अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह धमाका हादसा था या फिर कोई आतंकी साजिश.
एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 3/9
अस्पतालों में इतने घायल पहुंच गए हैं कि अब वहां जगह कम पड़ रही है. जॉर्डन के भूकंप विज्ञानी कहते हैं कि जितनी तेज धमाका हुआ है. उससे बेरूत के चारों तरफ 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
Advertisement
एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 4/9
जहां धमाका हुआ वहां 2750 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट रखा (Ammonium Nitrate) था. जिसमें विस्फोट होने की वजह से इतनी बुरी हालत हुई है. यह एक छोटे परमाणु बम के फटने जैसा था. (फोटोः रॉयटर्स)
एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 5/9
धमाके बाद आसमान में मशरूम के आकार का बादल बना, जो पहले सफेद था और फिर अचानक नारंगी रंग का हो गया. इससे निकले प्रेशर की वजह से आधे बेरूत शहर की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई. समुद्र में लहर तक उठ गई. (फोटोः रॉयटर्स)
एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 6/9
विस्फोट एक क्रम में शुरू हुए और लोगों को लगा कि बेरुत पोर्ट के पटाखा गोदाम में आग लगी है. अचानक तेज धमाका हुआ और उसने पूरे शहर को चपेट में ले लिया. धमाके के बाद नाइट्रिक एसिड के बादल भी बने हैं.
एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 7/9
आपको बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग खेतीबाड़ी और खदानों को उड़ाने के लिए बम बनाने के काम आता है. चिली के अटाकामा रेगिस्तान में सॉल्टपेट्रे के नाम से जाना जाता है. वहीं पर यह सबसे ज्यादा पाया जाता है. फिर इसे लाकर अमोनिया और नाइट्रिक एसिड से मिलाकर बनाया जाता है. (फोटोः रॉयटर्स)
एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 8/9
जब धमाके की लहर पूरे शहर में दौड़ी तो सड़कों पर गाड़ियां जल गईं. फ्लाइओवर पर चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. खिड़कियों से टूटे कांच मीलों तक उड़कर चले गए. (फोटोः एएफपी)
एटम बम जैसे धमाके से उजड़ा बेरूत, देखिए पहले और अब की तस्वीरें
  • 9/9
पूरे शहर में कचरा फैल गया. शहर के मेयर ने बताया कि पिछले एक दशक का ये सबसे भयावह हादसा है. (फोटोः एपी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement