प्रयोग करने के लिए किसी को प्रताड़ित करना अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है. इस कानून की धज्जियां उड़ाने वाले एक प्रयोगशाला को बंद करने का आदेश हुआ है. जर्मनी के मीनेनबुटेल स्थित इस प्रयोगशाला में जानवरों पर प्रयोग किए जाते थे. बंदर, बिल्ली, कुत्ते आदि जानवरों पर बर्बरतापूर्वक टेस्ट होते थे. बंदरों को धातु के हार्नेस में बांध कर घंटों खड़ा रखा जाता था. उनके हाथ-पैर बांध दिए जाते थे. लेकिन अब जीव-जंतुओं को इससे छुटकारा मिल जाएगा. आइए जानते हैं इस प्रयोगशाला की बर्बरता की कहानी...(फोटोः Cruelty Free International)