scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी

लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 1/13
टीवी कपल कृष्णा अभिषेक सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बन चुके हैं. कृष्णा ने कश्मीरा से शादी की है. जानें- कृष्णा की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप.

लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 2/13
कृष्णा और कश्मीरा को काफी बोल्ड कपल के तौर पर देखा जाता है. साल 2012 में कश्मीरा शाह ने बताया था कि उन्हें कैसे एक- दूसरे से प्यार हुआ था.
लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 3/13
कश्मीरा ने बताया था कि उनका और उनके बॉयफ्रेंड कृष्णा का रिलेशनशिप वन- नाइट स्टैंड के बाद शुरू हुआ था.

Advertisement
लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 4/13
कृष्णा ने कहा कि ऐसा सबके साथ होता है बस वो इस बात को स्वीकार नहीं करते.

लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 5/13
कृष्णा ने कहा कि इस रात के बाद कश्मीरा मेरा ख्याल रखने लगीं. वो अक्सर मेरे लिए खाना लाती थीं. दोनों ने साल 2006 में एक- दूसरे को डेट करना शुरू किया था.
लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 6/13
उस समय कश्मीरा शाह शादीशुदा थीं. उन्होंने साल 2002 में ब्रैड लिस्टरमन से शादी की थी.
लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 7/13
साल 2007 में कश्मीरा अपने पति से अलग हो गईं. बताया जाता है कि कश्मीरा ने कृष्णा के लिए अपने पति को धोखा दिया. हालांकि बाद में कश्मीरा ने बताया कि वो कृष्णा की वजह से अपने पति से अलग नहीं हुई हैं.

लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 8/13
कश्मीरा उम्र में कृष्णा से लगभग 11 साल बड़ी हैं.

लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 9/13
दोनों लगभग 7 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और इसके बाद साल 2013 में अमेरीका के लास वेगस में शादी की थी.
Advertisement
लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 10/13
दोनों ने दो साल तक अपनी शादी को छिपाए रखा और साल 2015 में खुलासा किया कि दोनों शादीशुदा हैं.
लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 11/13
साल 2007 में दोनों साथ में फिल्म 'पप्पू पास हो गया' में नजर आए थे.
लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 12/13
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन चुके है.
लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा ने की थी 11 साल बड़ी कश्मीरा से शादी
  • 13/13
रिपोर्ट के मुताबिक, 6 हफ्ते पहले बच्चों का जन्म हुआ था और फिलहाल वो हॉस्पिटल में हैं और जल्द ही घर लौटेंगे. (तस्वीर में अपनी बहन आरती के साथ कृष्णा) Pictures- Instagram
Advertisement
Advertisement