scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध

किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध
  • 1/8
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन अचानक से चीन पहुंच गए हैं. एक विशेष ट्रेन से उत्तर कोरियाई नेता यहां पहुंचे हैं. वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. खास बात ये है कि किम जोंग की ये यात्रा और उन के दादा और उत्तर कोरिया के प्रमुख रहे किम संग की यात्रा में कुछ समानता मालूम पड़ती है. किम संग भी विदेश यात्राओं से बचते थे और सीक्रेट तरीके से विशेष ट्रेन से दूसरे देश जाते था. आगे पढ़िए जब स्टालिन से मिलने के अगले साल दक्षिण कोरिया पर किम जोंग के दादा ने किया था हमला...
किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध
  • 2/8
किम इल संग भी एक विशेष ट्रेन से जाया करते थे. 1949 में वे भी एक ट्रेन से मॉस्को पहुंचे थे और तब रूस के प्रमुख स्टालिन से मुलाकात की थी. उन्होंने स्टालिन से कोरिया के एकीकरण के लिए समर्थन मांगा था. (फोटो में किम इल संग बाएं)
किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध
  • 3/8
लेकिन स्टालिन से मुलाकात के ठीक अगले ही साल दक्षिण कोरिया पर हमला कर दिया था. ऐसे में किम जोंग उन की यात्रा के बाद भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या किम जोंग किसी खास रणनीति के तहत चीन पहुंचे हैं? आइए जानते हैं किम जोंग उन की चीन यात्रा से जुड़ी और खास बातें... (स्टालिन की फोटो के साथ लोग)
Advertisement
किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध
  • 4/8
चीन लंबे समय से उत्तर कोरिया का सहयोगी रहा है लेकिन चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था. अमेरिका के दबाव के बाद चीन ने उत्तर कोरिया को तेल और कोयला जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति रोक दी थी. ऐसे वक्त में किम चीन पहुंचे हैं.

किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध
  • 5/8
आपको बता दें कि किम जोंग उन चीन के चार दिवसीय दौरे पर रविवार को बीजिंग पहुंचे. राष्ट्राध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार अपने देश से बाहर निकले हैं. चीन के उच्चाधिकारियों का कहना है कि वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर पहुंचे हैं और यह उनकी निजी यात्रा है.
किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध
  • 6/8
हालांकि, उनकी अचानक इस यात्रा को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ जानकारों का कहना है कि किम पर एक तरह से चीन आने का दबाव बनाया गया है.
किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध
  • 7/8
अलग-थलग पड़ चुके उत्तर कोरिया के लिए चीन ही एक सहारा था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के रिश्तों में काफी सख्ती आ गई थी. संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का चीन और रूस ने भी समर्थन किया था.
किम के दादा गुप्त रूप से मिले थे स्टालिन से, फिर किया था युद्ध
  • 8/8
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए से अगले महीने मिलने वाले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. 
Advertisement
Advertisement