26 अप्रैल - तूफान फानी से बचाए लाखों लोग
बंगाल की खाड़ी से ओडिशा में पिछले 43 साल का सबसे भयावह चक्रवाती तूफान फानी आया. गति थी 193 किमी प्रति घंटा. हवा इतनी तेज थी कि बड़े पेड़ जड़ों से उखड़ गए. घरों के दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं. लेकिन, ISRO के पांच उपग्रहों से हर 15 मिनट पर मिल रही जानकारी की वजह से 11.5 लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई. इसरो की चेतावनी से ओडिशा के 10,000 गांवों और 52 शहरी इलाकों में लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका. ISRO की Insat-3D, Insat-3DR, Scatsat-1, Oceansat-2 और मेघा ट्रॉपिक्स उपग्रहों ने लगातार तूफान पर नजर रखी.