आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का फाइनल रविवार को खेला गया. महामुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. इस मौके पर कई स्टार क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों पर भी लोगों की निगाहें रहीं. आइए मिलते हैं IPL के कुछ स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियों से. इन पत्नियों की खूबसूरती की तुलना कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी की जाती है.
साक्षी धोनी- महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी कई बार चर्चा में आती रही हैं. साक्षी काफी ग्लैमरस मानी जाती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती है. धोनी से साक्षी की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों की एक बेटी जीवा भी है.