आईपीएल 12 के फाइनल मैच में भले ही जीत मुंबई इंडियंस की हुई हो लेकिन सबका दिल किसी और ने ही जीत लिया है.
2/17
सोशल मीडिया पर लोग आरसीबी गर्ल दीपिका घोष के बाद अब मुंबई इंडियंस फैनगर्ल पर फिदा हो गए हैं.
3/17
जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच चल रहा था तो अचानक कैमरामैन की नजर एक फैनगर्ल पर पड़ गई. टीवी पर इस लड़की की एक झलक ने ही सोशल मीडिया पर उसे लोकप्रिय कर दिया.
Advertisement
4/17
इंटरनेट पर जब उनकी तस्वीरें वायरल होने लगी तो लोग ये पता लगाने में जुट गए कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल है कौन.
5/17
इस मिस्ट्री गर्ल का नाम अदिति हुंडिया है. वह फैशन और ग्लैमरस की दुनिया का जाना-माना चेहरा है. उनके नाम से अब तक कई फैनपेज और फेक अकाउंट भी बन चुके हैं.
6/17
अदिति राजस्थान के जयपुर से हैं और उन्होंने यहीं से अपना मॉडलिंग का करियर शुरू किया था. अदिति ने फेमिना मिस इंडिया 2017 के लिए ऑडीशन दिया और सेलेक्ट भी हो गईं.
7/17
अदिति ने फैशन की दुनिया में अपना पहला सफर मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता के साथ शुरू किया था जहां उन्हें fbb कलर्स फेमिना मिस इंडिया राजस्थान का खिताब मिला था.
8/17
2018 में अदिति ने मिस दिवा 2018 का खिताब जीता जहां उन्हें मिस दिवा सुपरनैशनल टाइटल मिला. वह पोलैंड में भी मिस सुपरनैशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
9/17
अदिति हुंडिया ने Elite मिस राजस्थान 2016 में भी हिस्सा लिया था और पहली रनर अप रही थीं.
Advertisement
10/17
अदिति ने इसी प्रतियोगिता में मिस ब्यूटीफुल आईज और मिस बॉडी ब्यूटीफुल का टाइटल भी जीता था.
11/17
अदिति क्रिकेट की दीवानी हैं. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की वह सबसे बड़ी प्रशंसक हैं.
12/17
अदिति के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ घंटों के भीतर ही उनके 93 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं.
13/17
एक यूजर ने लिखा, आरसीबी गर्ल का क्रेज खत्म, अब मुंबई इंडियन गर्ल की बारी.
14/17
एक अन्य यूजर ने लिखा, अदिति तो टीम के लिए लेडीलक साबित हुईं.
15/17
इंस्टाग्राम की हर तस्वीर में वह ग्लैमरस और बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.
Advertisement
16/17
उनकी हर एक पोस्ट पर हजारों लाइक्स आते हैं.
17/17
अदिति ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट दोनों में ही कॉन्फिडेंट लगती हैं.