India vs England Lords Test 2021: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. आखिरी दिन का खेल बचा हुआ है. ऋषभ पंत(Rishabh Pant) और इशांत शर्मा(Ishant Sharma) क्रीज पर मौजूद हैं और फैंस एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद लगा रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) की फॉर्म फैंस के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
विराट कोहली(Virat Kohli) पिछले काफी समय से किसी टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ पाए हैं. वहीं विरोधी कप्तान जो रूट(Joe Root) ने दो बैक टू बैक शतक जमाते हुए अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है. कोहली काफी अच्छे टच में लग रहे थे और उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुछ चौके भी जमाए थे लेकिन वे 20 पर आउट हो गए. कोहली खुद इतने फ्रस्ट्रेट हुए कि वे ड्रेसिंग रुम में तौलिया फेंकते हुए नजर आए. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
इसी के साथ ही कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं. कई लोग ये भी कह रहे हैं कि अब किंग कोहली कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं और इससे उनकी बैटिंग भी प्रभावित हो रही है. एक यूजर ने कोहली के वायरल वीडियो को देखने के बाद लिखा- इस तरह के रिएक्शन्स देने से कुछ नहीं होगा. एक्शन से होगा. आपको बेवकूफों की तरह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर बल्ला अड़ाना बंद करना होगा. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
एक यूजर का कहना था कि मैं उनके लिए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं लेकिन कोहली को समझना होगा कि ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों से वे ज्यादा छेड़छाड़ ना करें. वे वैसे भी ऑफ स्टंप के आसपास काफी शफल करते रहते हैं. अगर वे सारी ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद छोड़ते भी हैं तो भी वे अपना विकेट बचाने में कामयाब रहेंगे. (फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट ट्विटर)
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि कोहली को अगले टेस्ट के लिए रेस्ट करना चाहिए और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाना चाहिए. एक छोटे से ब्रेक से कोहली की खराब फॉर्म में फर्क आ सकता है. ऐसा भी लग रहा है कि कप्तानी का दबाव उन पर काफी प्रेशर बना रहा है और उनकी बैटिंग भी इससे प्रभावित हो रही है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
इसके अलावा एक यूजर का कहना था कि कोहली को सचिन से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सचिन लगातार कवर ड्राइव मारने के चक्कर में आउट हो रहे थे लेकिन उन्होंने साल 2004 में सिडनी टेस्ट में फैसला किया था कि वे एक भी कवर ड्राइवर नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपने इसी अनुशासन के चलते 241 की नाबाद पारी खेली थी और उसमें एक भी कवर ड्राइव नहीं था. कोहली को भी ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को लेकर कुछ करना चाहिए. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
यही नहीं कोहली के चलते एक्टर विक्रांत मैसी भी ट्रोल होने लगे. मिर्जापुर वेबसीरीज में काम करने के बाद चर्चा में आए विक्रांत ने ट्वीट किया था कि रूट ने कोहली को भड़काने का काम किया है और जब- जब ऐसा होता है तो कोहली विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब देते हैं. अब किंग कोहली शतक जरूर मारेगा. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
हालांकि कोहली जैसे ही इस पारी में 20 रनों पर आउट हुए, विक्रांत को काफी ट्रोल किया जाने लगा. उन्हें एक यूजर ने भी कहा कि उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है और उन्हें सिर्फ अपने प्रोफेशन पर फोकस करना चाहिए. गौरतलब है कि भारत इंग्लैंड की सरजमीं पर पिछली तीन सीरीज बुरी तरह हारा है और इस बार फैंस एक शानदार टेस्ट सीरीज की उम्मीद कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)