scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या, इस बात पर हुई थी फिदा

इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 1/10
पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में 43 गेंदों में 76 रन की पारी खेलने वाले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सभी के दिल में राज कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान में बेहद आक्रमक रहने वाले हार्दिक की गर्लफ्रेंड कौन है? 
इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 2/10
दरअसल हार्दिक पांड्या कोलकाता की 22 साल फेमस मॉडल लीशा शर्मा को डेट कर रहे हैं. 5 फीट 10 इंच की हाइट वाली लीशा ने कई फेमस ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है. हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को सबके सामने नहीं माना है.
इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 3/10
लीशा मूलतः जमशेदपुर की रहने वाली हैं. हार्दिक पांड्या और लीशा एक-दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं. जब लीशा से हार्दिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हार्दिक एक हीरा इंसान हैं.
Advertisement
इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 4/10
लीशा का कहना है की वह दोनों अच्छे दोस्त हैं. साथ ही यह भी कहा ही इसमें कोई शक नहीं है की हार्दिक एक परफेक्ट डेटिंग मटेरियल है. यही नहीं लीशा कहती है की उन्हें हार्दिक का शांत स्वाभाव सबसे ज्यादा पसंद है.  
इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 5/10
लीशा ने मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुख़र्जी जैसे बड़े नमो के लिए भी काम चुकी हैं. लीशा खुद आदित्य चोपड़ा की बड़ी फैन हैं. साथ ही वह कहती है की उन्हें रणवीर सिंह बेहद पसंद हैं.
इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 6/10
गौरतलब है कि फाइनल मैच में जहां एक ओर जहां कोई भी भारतीय बल्लेबाज 30 रन तक पार नहीं कर पाया था. ऐसे में हार्दिक ने 176.74 की स्ट्राइक के साथ धमाकेदार पारी खेली थी.
इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 7/10
इस पारी में उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए थे. इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में भी वह तीन बॉल पर तीन छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं.

इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 8/10
पांड्या की आतिशी पारी पर कई लोग फिदा हो गए हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम है पूर्व मिस युनिवर्स रही ग्लैमरस सुष्मिता सेना। सुष्मिता ने तो पांड्या की तारीफों के पुल ही बांध दिए थे.
इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 9/10
सुष्मिता ने लिख था कि गेम कैसे खेला जाता है, वो पंड्या दिखा रहे हैं. पांड्या के 6-6-6 देखना 'सेक्सी' है. उन्होंने लिखा "आई लव यू पांड्या. "

Advertisement
इस फेमस मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या,  इस बात पर हुई थी फिदा
  • 10/10
हालांकि फाइनल मैच में उनके साथ मौजूद रवींद्र जडेजा की गलती के चलते वह रन-आउट हो गए थे. पांड्या इस तरह आउट होने से बेहद निराश और गुस्‍से में दिखे.
पांड्या के रनआउट होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा रवींद्र जडेजा पर भड़क उठा.


Advertisement
Advertisement