अमेरिकी अखबार का दावा है कि मुंबई में मई 2020 में कुल 12,963 मौतें हुईं. जबकि इसी महीने पिछले साल 6832 मौतें हुई थीं. यानी मौत के आंकड़ों में 6,131 की बढ़ोतरी हुई. मगर कोरोना से हुई सिर्फ 2269 मौतें दर्ज की गईं. हालांकि, मुंबई के म्यूनिसिपल कमिश्नर आईएस चहल ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पिछले महीने का आंकड़ा देरी से जोड़ा गया, इसलिए संख्या अधिक आई.