भारत में चीन की कंपनियों से होने वाला निवेश दूसरे देशों के ज़रिए होता है. इस पर भारत सरकार की नज़र है. पेटीएम, ओला, स्नैपडील, ओय़ो रूम्स और बायजूज़ जैसे बड़े स्टार्टअप्स में चीन का पैसा लगा हुआ है. स्मार्ट फोन बनाने वाली टॉप 5 कंपनियों में से तीन यानी Xiaomi, Vivo और Oppo शामिल हैं.