scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर

1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर
  • 1/8
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारी तनाव के बीच मंगलवार को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो गए. हालांकि चीनी सेना को भी नुकसान पहुंचा है.
1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर
  • 2/8
एक तरफ चीन शीर्ष सैन्य स्तर पर बातचीत का दिखावा करता है वहीं दूसरी तरफ ऐसी कायरता दिखाता है. 6 जून को सीनियर कमांडरों की बैठक में चीनी सेना ने पीछे हटने की बात की थी लेकिन ठीक 10 दिन बाद उसने भारतीय जवानों के खिलाफ खूनी साजिश रच डाली. ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन ने भारतीय भरोसे का खून किया हो. इससे पहले भी चीन ऐसी हरकतें कर चुका है.
1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर
  • 3/8
भारत-चीन युद्ध के ठीक पांच साल बाद 1967 में चीन ने ऐसी ही हिमाकत की थी. सितंबर महीने में नाथू ला और चोला क्षेत्र में दोनों देशों के सैनिकों के बीच ऐसा ही ठकराव पैदा हो गया था. भारतीय सेना ने चीन को सबक सिखाते हुए उनके 340 जवानों को ढेर कर दिया था. हालांकि उस दौरान भारतीय सेना के भी 88 जवान शहीद हो गए थे.
Advertisement
1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर
  • 4/8
आज जिस वजह से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति है कमोबेश 1967 में भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जे की नीयत को लेकर ही दोनों देश की सेनाएं आमने-सामने थीं. दरअसल साल 1967 में अगस्त के महीने में नाथू ला में भारतीय सीमा से सटे इलाकों में चीनी सैनिकों ने गड्ढे खोदने शुरू कर दिए थे.
1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर
  • 5/8
सिक्किम में भारतीय सीमा की तरफ गड्ढे खोदे जाने का जब सेना ने विरोध शुरू किया और चीनी सैनिकों को पीछे हटने को कहा तो वो नहीं माने और इसके बाद झड़प शुरू हो गई थी. चीनी सेना को इसका अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ा था.
1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर
  • 6/8
दरअसल उस वक्त सिक्किम भारत में शामिल नहीं हुआ था और वहां राजशाही चल रही थी. विशेषज्ञों के मुताबिक चीन इस बात से नाराज था कि जब सिक्किम का भारत में पूर्ण विलय नहीं हुआ तो भारतीय सेना सिक्किम में क्यों है. बता दें कि साल 1975 में सिक्किम भारत का अंग बन गया था.
1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर
  • 7/8
बता दें कि वर्तमान में जहां भारत-चीन सेना के बीच हिंसक झड़प हुई है वो गलवान घाटी (Galwan Valley) का क्षेत्र है जो लद्दाख का हिस्सा है. यहीं पर गलवान नदी भी बहती है. 1962 के युद्ध में भी गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच टकराव हुआ था.
1967 में भारत ने ड्रैगन को सिखाया था सबक, 340 चीनी सैनिक हुए थे ढेर
  • 8/8
58 साल पहले इसी घाटी में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था, जहां फिर से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. इस घाटी में नदी के पास टेंट लगाने को लेकर भारत और चीन सीमा पर गंभीर तनाव की स्थिति बन चुकी है.
Advertisement
Advertisement