कहां होगा इन तोपों का उपयोग?
एमके-45 तोपों का इस्तेमाल युद्धपोत, तटों और लड़ाकू विमानों पर बम बरसाने के लिए किया जाता है. यह तोप दुश्मन को अपने पैरों पर खड़ा होने का समय भी नहीं देती. इससे जमीन और हवा में दुश्मनों को मार गिराना बेहद आसान होगा. (फोटोः यूएस नेवी)