scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में निकले बाहर तो पुलिस ने उतारी आरती, बरसाए फूल

लॉकडाउन में निकले बाहर तो पुलिस ने उतारी लोगों की आरती, बरसाए फूल
  • 1/5
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन किया है. सरकार ने लोगों से बाहर न निकलने के लिए अपील की है जिससे लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके लिए देश के हर इलाके में पुलिस को तैनात की गई है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें पर फिर भी कई जगह लोग बेवजह सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन में निकले बाहर तो पुलिस ने उतारी लोगों की आरती, बरसाए फूल
  • 2/5
लोगों को बेवजह घूमने से रोकने के लिए पुलिस सख्ती का रुख अपना रही है तो वहीं बिलासपुर पुलिस का एक अनोखा तरीका सामने आया है. यहां की पुलिस ने डंडे की मार या जुर्माना नहीं लगा रही बल्कि बाहर सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की आरती उतारी और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया.
लॉकडाउन में निकले बाहर तो पुलिस ने उतारी लोगों की आरती, बरसाए फूल
  • 3/5
ये वीडियो फेसबुक के एक यूजर ने अपलोड किया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है. उनका कहना है कि बिलासपुर पुलिस चौक-चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतार रही है. जिसके बाद ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
Advertisement
लॉकडाउन में निकले बाहर तो पुलिस ने उतारी लोगों की आरती, बरसाए फूल
  • 4/5
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस सड़कों पर घूमने वाले लोगों को रोककर उनकी आरती उतार रही है. साथ ही उनके ऊपर फूल भी चढ़ा रही है और तिलक भी लगा रही है. बाकी पुलिसकर्मी 'ओम जय जगदीश हरे' आरती गा रहे हैं. यही नहीं वीडियो में पुलिस हाथ जोड़कर उनसे विनती करती नजर रही है कि प्रभु, आप इस कठिन समय में अपने घर पर ही रहें ताकि हम भविष्य में भी आपकी आरती उतार सकें.


लॉकडाउन में निकले बाहर तो पुलिस ने उतारी लोगों की आरती, बरसाए फूल
  • 5/5
दूसरी तरफ फेसबुक यूजर ने दूसरा वीडियो भी डाला है जिसमें बैक ग्राउन्ड में 'आएये आपका इंतजार था'  गाना बज रहा है. पुलिस की इस पहल से लॉकडाउन तोड़ने वाले लोग शर्मिंदा हुए और उन्होंने पुलिस को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अब घर से नहीं निकलेंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग पुलिस के इस तरीके की तरीफ कर रहे हैं तो वहीं बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर नाराजगी भी जता रहे हैं.
Advertisement
Advertisement