scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

परदेश में भी नमो-नमो: 5 साल में दिग्गजों ने दिए मोदी को ये अवॉर्ड

परदेश में भी नमो-नमो: 5 साल में दिग्गजों ने दिए मोदी को ये अवॉर्ड
  • 1/5
अप्रैल 2019 में ही संयुक्त अरब अमीरात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार जायेद मेडल से सम्मानित करने का ऐलान किया. रूस ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड देने का फैसला किया. इतना ही नहीं, पीएम मोदी को पिछले 5 सालों में दुनिया के कई देशों से खास अवॉर्ड मिले. वैश्विक मंच पर जहां मोदी को ये अवॉर्ड कई कदम आगे खड़े करते हैं, वहीं, भारत की जनता के बीच भी मोदी की साख मजबूत होती है. आइए जानते हैं मोदी को मिले कुछ प्रमुख पुरस्कारों के बारे में...
परदेश में भी नमो-नमो: 5 साल में दिग्गजों ने दिए मोदी को ये अवॉर्ड
  • 2/5
सऊदी अरब (3 अप्रैल, 2016), अफगानिस्तान (4 जून, 2016), फलस्तीन (10 फरवरी, 2018), यूएई (4 अप्रैल, 2019) और रूस (12 अप्रैल, 2019) की सरकारों ने पीएम मोदी को पुरस्कार दिया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अपना सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड देने के 12 साल बाद यूएई ने मोदी को अवॉर्ड दिया था. वहीं, चीनी नेता शी जिनपिंग को 2018 में ये सम्मान मिला था.
परदेश में भी नमो-नमो: 5 साल में दिग्गजों ने दिए मोदी को ये अवॉर्ड
  • 3/5
पीएम मोदी को सितंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र की ओर से सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार भी दिया गया. जबकि 2018 में द्विवार्षिक सोल शांति पुरस्कार भी उन्हें मिला.
Advertisement
परदेश में भी नमो-नमो: 5 साल में दिग्गजों ने दिए मोदी को ये अवॉर्ड
  • 4/5
द्विवार्षिक सोल शांति पुरस्कार के लिए 1,300 (500 दक्षिण कोरियाई, 800 विदेशी) प्रतियोगियों को नामित किया जाता है. इस पुरस्कार से मिले 13 करोड़ रुपये ‘स्वच्छ गंगा' अभियान फंड के लिए दे दिया गया.
परदेश में भी नमो-नमो: 5 साल में दिग्गजों ने दिए मोदी को ये अवॉर्ड
  • 5/5
बता दें कि मोदी के भारतीय पीएम बनने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 10 अंतराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. इनमें मोदी को सम्मानित करने वाले 5 देशों में से 4 देशों के सम्मान शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement