scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO

दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 1/12
एक आदमी ने गलती से अपना डैशकैम ऑन करने घर में छोड़ दिया, लेकिन बाद में जब उसने कैमरा देखा तो उसमें चौंकानेवाला वीडियो मिला. शख्स ने आरोप लगाया है कि वीडियो में उनकी पत्नी उनके ही एक अच्छे दोस्त के साथ चीटिंग करती दिखाई देती है. (फोटोज- Weibo)
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 2/12
पति का कहना है कि उसे लगा था कि कैमरा खराब हो गया है, इसलिए उन्होंने उसे घर पर रख दिया था. उन्होंने पत्नी पर दोस्त के साथ अफेयर रखने का आरोप लगाया है.
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 3/12
पति के जिस दोस्त के साथ पत्नी करीब आती दिखाई दे रही है, वह शहर के मेयर के पद पर रह चुका है. पत्नी ने आरोपों को खारिज किया है और वीडियो में रिकॉर्डेड लम्हे को एक्सीडेंट बताया.
Advertisement
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 4/12
पति का कहना है कि वीडियो देखकर वह तबाह हो गया. दोनों की शादीशुदा जिंदगी के 20 साल हो गए थे. पति ने घटना का वीडियो मीडिया से भी शेयर किया है.
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 5/12
पति मिस्टर यांग उत्तरी पूर्वी चीन के मुडानजिआंग के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि वीडियो 2016 में ही रिकॉर्ड हुआ था. घटना के बाद 2018 में दोनों का औपचारिक रूप से तलाक हुआ.
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 6/12
चीटिंग के कथित वीडियो में महिला यह भी कहती सुनाई पड़ती है कि तुम क्या कर रहे हो? पुरुष कहता है- मैं तुम्हें मिस करता हूं.
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 7/12
पूर्व पति ने पत्रकारों को बताया कि पत्नी के प्रेमी उनके अच्छे दोस्त रह चुके हैं. उनका नाम मिस्टर लिऊ है. वह वेनचुन शहर के मेयर रहे हैं.
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 8/12
पूर्व मेयर मिस्टर लिऊ का उनके घर आना-जाना हुआ करता था. इसी दौरान उनकी पत्नी से वह मिले. बाद में पत्नी मिस्टर लिऊ के साथ ही काम करने लगीं.
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 9/12
पूर्व पति का कहना है कि उन्हें संदेह हुआ कि पत्नी का मिस्टर लिऊ के साथ लंबा अफेयर था जिसे उन्होंने छिपाकर रखा. मिस्टर यांग ने स्थानीय अधिकारियों से भी कथित अफेयर की शिकायत की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया.
Advertisement
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 10/12
कहीं से जवाब नहीं मिलने पर पति ने मीडिया के साथ फुटेज शेयर करने का फैसला किया. वहीं, उनकी पत्नी ने आरोपों को खारिज किया है और कहा कि है कि मिस्टर लिऊ और वह, एक सामान्य सहकर्मी रहे हैं.
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 11/12
पूर्व पत्नी ने कहा कि मिस्टर लिऊ उस दिन नशे में थे और इसी वजह से ऐसा हो गया. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ एक बार हुआ. महिला ने कहा कि पूर्व पति की प्रतिक्रिया अपमानित करने वाली है.
दोस्त संग चीटिंग कर रही थी पत्नी, गलती से कैमरे में रिकॉर्ड हुआ VIDEO
  • 12/12
पूर्व पत्नी ने ये भी दावा किया कि वीडियो डैशकैम से नहीं बल्कि सीक्रेट कैमरा से पति ने रिकॉर्ड किया था. वहीं, स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, मिस्टर लिऊ मेयर के पद से रिटायर हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement