पामेला एंडरसन कान्स फिल्म महोत्सव में अलग अंदाज में फैन्स के सामने नजर आईं. रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी फिल्म ‘120 बीट्स पर मिनट’ के प्रीमियर के लिए आई थीं. इस दौरान उनका लुक बेहद अलग नजर आ रहा था. वह स्लेटी बालों और नीले रंग की पोशाक में नजर आईं. उनके चेहरे पर उम्र का भी असर दिख रहा था. जबकि एक वक्त पामेले सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाती थी.
अमेरिकी कनाडाई एक्ट्रेस पामेला एंडरसन अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. पामेला एंडरसन ने खुद की जिंदकी के बारे में खुलासा करते हुए एक बार कहा था कि 12 साल की उम्र में उनका गैंगरेप किया गया. पामेला एंडरसन टीवी सीरीज 'बेवॉच' के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं.
पुरुषों में मशहूर मैगजीन 'प्लेबॉय' के अक्टूबर 1989 के अंक के कवर पेज पर पामेला की तस्वीर छपी. बाद में कई बार मैगजीन ने उन्हें कवर पेज पर छापा. इस तस्वीर में वह पैरों पर भारतीय मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं. पामेला भारतीय टीवी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इस तस्वीर में वह भारतीय लुक में सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं. आगे देखिए एक्ट्रेस की और PHOTOS...