scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पीठ पर उग रहा था सींग, डॉक्टरों से चेक कराया तो उड़ गए होश

पीठ पर उग रहा था सींग, डॉक्टरों से चेक कराया तो उड़ गए होश
  • 1/5
विदेश में एक शख्स को अपनी पीठ पर उग रही गांठ को नजरअंदाज करना काफी महंगा पड़ा. बीते तीन सालों में उस गांठ का आकर इतना बड़ा हो गया कि उसे वो अपनी पीठ पर जानवर के सींग जैसा लगने लगा.

पीठ पर उग रहा था सींग, डॉक्टरों से चेक कराया तो उड़ गए होश
  • 2/5
50 साल के उस शख्स को जब उससे तकलीफ और परेशानी हुई तो उसने डॉक्टर से दिखाया जिसे देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी चौंक गए. दरअसल वो जिसे जानवर की सींग समझ रहा था वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की वजह से बना था. सींग की लंबाई 5.5 इंच (14 सेमी) और लंबाई 2.3 इंच (5.8 सेमी) थी. (सांकेतिक तस्वीर)
पीठ पर उग रहा था सींग, डॉक्टरों से चेक कराया तो उड़ गए होश
  • 3/5
अस्पताल के डॉक्टर प्लोनज़ैक ने स्किन कैंसर के इस रूप को बेहद दुर्लभ बताया. खासबात यह है कि जांच में डॉक्टरों ने पाया कि वो सींगनुमा स्किन उसी प्रोटीन से बना था जो बाल, त्वचा और नाखून को बनाने में मदद करता है. डॉक्टरों ने इसे स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा यानी की त्वचा की बाहरी परत में कोशिकाओं का कैंसर बताया. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
पीठ पर उग रहा था सींग, डॉक्टरों से चेक कराया तो उड़ गए होश
  • 4/5
डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह की बीमारी का सामने आना उजागर करता है कि वर्तमान में सार्वजनिक तौर पर त्वचा कैंसर को लेकर जागरूकता और स्वास्थ्य देखभाल उपायों के बावजूद, इस तरह के मामले अभी भी उत्पन्न हो सकते हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

पीठ पर उग रहा था सींग, डॉक्टरों से चेक कराया तो उड़ गए होश
  • 5/5
हालांकि डॉक्टरों को इस बात से भी हैरानी हुई कि पीड़ित शख्स का कैंसर उसके शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं फैला था. इसी वजह से शायद उसने कभी उसका इलाज नहीं कराया था. बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए उस सींग को व्यक्ति के पीठ वाले हिस्से से हटा दिया और वो इन दिनों आराम कर रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement