scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को भेजा अश्लील वीडियो, मिली ये सजा

एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को भेजा अश्लील वीडियो, मिली ये सजा
  • 1/7
'उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दिया. मैं हमेशा-हमेशा के लिए डर गई हूं.' ये कहना है कि उस लड़की का जिसके बॉयफ्रेंड को रिवेंज पोर्न के लिए 'मामूली' सजा दी गई. ब्रेकअप होने के बाद एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को निजी पलों का वीडियो भेज दिया था. ये मामला इंग्लैंड के वोल्वरहैम्पटन का है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को भेजा अश्लील वीडियो, मिली ये सजा
  • 2/7
रिवेंज पोर्न के मामले में 22 साल के बॉयफ्रेंड जॉश पॉट्स को सिर्फ लड़की से दूर रहने और 10 महीने यूथ ऑफेंडर इंस्टीट्यूट में बिताने की सजा दी गई. क्योंकि घटना के वक्त उसकी उम्र 21 साल से कम थी.  (प्रतीकात्मक फोटो)
एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को भेजा अश्लील वीडियो, मिली ये सजा
  • 3/7
लड़की ने कहा- 'मेरे लिए चीजें कभी बीते वक्त की तरह नहीं होंगी.' thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, अलग होने के बाद करीब छह महीने तक बॉयफ्रेंड ने उसे प्रताड़ित किया. आखिर में एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां और तीन दोस्तों को निजी वीडियो भेज दिए. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को भेजा अश्लील वीडियो, मिली ये सजा
  • 4/7
जॉश के साथ लड़की की दोस्ती प्राइमरी स्कूल से ही थी. दोनों ने फरवरी 2015 में डेटिंग शुरू की थी. 11 महीने के बाद जनवरी 2016 में दोनों अलग हो गए थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को भेजा अश्लील वीडियो, मिली ये सजा
  • 5/7
अलग होने के वक्त दोनों अपने-अपने फोन से निजी वीडियो और फोटोज डिलिट करने पर सहमत हो गए थे. जॉश को जब पता चला कि लड़की किसी और को डेट करने लगी है तो उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को भेजा अश्लील वीडियो, मिली ये सजा
  • 6/7
एक्स बॉयफ्रेंड को तकलीफ पहुंचाने के उद्देश्य से प्राइवेट सेक्शुअल फोटो और वीडियो सार्वजनिक करने का दोषी पाया गया. अब लड़की दूसरों को चेतावनी देते हुए कहती है कि कभी भी इन्टिमेट फोटोज साझा नहीं करना चाहिए. (प्रतीकात्मक फोटो)
एक्स बॉयफ्रेंड ने लड़की की मां को भेजा अश्लील वीडियो, मिली ये सजा
  • 7/7
लड़की ने कहा- 'इस घटना ने मेरी जिंदगी बदल दी. मेरे कॉन्फिडेंस को धक्का लगा. मैंने हर तरह से उस पर भरोसा किया था.' लड़की का कहना है कि जितनी क्षति उन्हें पहुंची है, उस हिसाब से लड़के बेहद मामूली सजा दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement