पिछले दिनों से हो रही मौतें:
एक तथ्य यह भी है कि पिछले दिनों
असम के धेमाजी, उत्तरी लखीमपुर, बिश्वनाथ, डिब्रूगढ़, शिवसागर और जोरहाट और
अरुणाचल प्रदेश के कुछ जिलों में सूअरों की असामान्य मौत हुई है. इसके बाद
उसी समय मेघालय में अन्य राज्यों से सूअरों के परिवहन पर रोक लगा दी गई
है.