2020 में इन फसलों पर होगा असर
बढ़ती ठंडी, बढ़ती गर्मी और मॉनसून के अनियंत्रित ठहराव या देरी से अगले साल भी फसलों पर असर दिखाई देगा. इन वजहों से 2020 में चावल के उत्पादन में 4-6%, आलू में 11, मक्का में 18, सरसों में 2% तक कमी आ सकती है. सबसे बुरा असर गेंहू पर होगा. आशंका है कि गेहूं की उपज 60 लाख टन तक गिरेगी.