अमेरिका में एक ड्राइवर का अजब कारनामा सामने आया है.
इस ड्राइवर ने Ohio(ओहियो) हाईवे पर जहां गाड़ियों की रफ्तार 300 किमी तक पहुंच जाती है, वहां रिवर्स में गाड़ी चलाई.
ड्राइवर ने एक दो नहीं बल्कि कई किमी तक रिवर्स में गाड़ी चलाई.
ड्राइवर कोलंबस एरिया में यूएस रूट 33 पर अपनी एसयूवी चला रहा था.
इस बीच पर लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गया. सूत्रों के अनुसार इसी बीच उसके कार में भी कुछ समस्या आई.
हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ से काम न लेते हुए रिस्क उठाने की सोची.
इसके साथ ही उसने रिवर्स में गाड़ी चलानी शुरू कर दी. अंत में ड्राइवर ने क्रूगर नैशनल पार्क की पार्किंग में गाड़ी लगा दी.
इस मामले में ओहियो ट्रैफिक डिपार्टमेंट का मानना है कि गाड़ी में कोई खराबी नहीं आई थी और ड्राइवर ने बस रोमांच के लिए ये किया.
यह घटना हाईवे की सीसीटीवी में कैद हो गई. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हादसा नहीं हुआ. ओहियो ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने वीडियो जारी कर कहा है कि 'क्या है जो ट्रैफिक में नहीं करना चाहिए' ( 'what NOT to do in traffic'). इस घटना का वीडियो ओहियो ट्रैफिक डिपार्टमेंट के फेसबुक पेज पर मौजूद है.