कर्नाटक में एक अफवाह के कारण लोगों ने बिरयानी से दूरी बना ली है. दरअसल, यहां ऐसी अफवाह उड़ी हुई है कि उदिपी और शिवामोगा शहर के होटलों में मिलने वाली चिकन और मटन बिरयानी में कुत्तों का मीट इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि, प्रशासन और होटल संचालकों ने इस बात को सिरे से खारिज किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)