कोरोना का जैसे-जैसे भारत में कहर बढ़ता जा रहा है, पुलिस भी इससे बचाव के साधनों को लेकर सख्त होती जा रही है. यूपी में लॉकडाउन के दौराना ऐसा ही एक मामला देखने को आया जहां बिना मास्क पहने एक शख्स बाइक से कहीं जा रहा था तो पुलिस ने शर्ट खोलकर मुंह पर बांध लेने को कहा.
2/5
यूपी की देवरिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए युवक को पकड़ा और सबक के तौर पर उसकी शर्ट निकलवाकर उसे मुंह पर बंधवाया.
3/5
इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने इस वीडियो के माध्यम से यह संदेश दिया है कि यदि आप मास्क लगाकर नहीं निकलेंगे तो ऐसा ही आपके साथ किया जाएगा क्योंकि इस महामारी में सबकी सेफ्टी जरूरी है.
Advertisement
4/5
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव अनुसार, रात को डीएम और एसपी साहब ने सख्त आदेश दिया था किसी भी हाल में कोई भी बिना मास्क के कोई भी शहर में प्रवेश नहीं करेगा, तब भी लोग बिना मास्क के आ रहे थे.
5/5
टीएसआई यादव ने सफाई देते हुए कहा कि जिस युवक के मुंह पर हमने शर्ट को मास्क के रूप में बांधा, उसने न तो मास्क लगाया था न ही गमछा. उसने अंदर बनियान पहनी थी. तब हमने सुरक्षा का संदेश देने का प्रयास किया जिससे सभी लोग मास्क लगाएं. यह सजा नहीं है..