scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल

'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 1/12
दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की. नतीजों में AAP को 62 सीटें मिली तो बीजेपी 8 सीटों पर सिमट कर रह गई. कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में विफल साबित हुई है. आम आदमी पार्टी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 2/12
दरअसल, आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह उसी समय से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था, जब शुरूआती रुझान आने शुरू हुए थे. और अब जब तस्वीर लगभग साफ हो गई है तो आप के नेताओं और कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं.
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 3/12
दिलचस्प बात यह है कि आप कार्यकर्ता मनोज तिवारी द्वारा गाया गया 'रिंकिया के पापा' के गाने पर डांस कर रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर डांस कर रहे हैं.
Advertisement
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 4/12
इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि आप कार्यकर्ता अपनी पार्टी की जीत का जश्न मना रहे हैं. इस दौरान वे डांस करते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में यही गाना तेजी से गाते नजर आ रहे हैं.
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 5/12
इतना ही नहीं डांस करते हुए आप के कार्यकर्ता खुद यह गाना गा रहे हैं.  

यहां देखें वीडियो... 
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 6/12
चुनाव प्रचार के दौरान भी मनोज तिवारी के इस गाने पर आपन नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा खूब मजे लिए गए थे, हालत यह थी कि खुद अरविंद केजरीवाल ने इस पर बयान दिया था.
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 7/12
प्रचार के दौरान केजरीवाल ने चुटकी लेने वाले अंदाज में कहा कि मनोज तिवारी जी गाना बहुत अच्छा गाते हैं और नाचते भी बहुत अच्छा हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं तो कहता हूं कि सबको उनका रिंकिया के पापा सुनना चाहिए.
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 8/12
आप आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने भी कई क्रिएटिव मीम्स शेयर किए थे जिसमें मनोज तिवारी के गानों का प्रयोग किया गया था.
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 9/12
AAP की सोशल मीडिया टीम ने ने इस बार काफी अलग तरह की रणनीति अपनाई और उसने मनोज तिवारी को खूब निशाना बनाया. केजरीवाल से लेकर आप के छोटे बड़े नेता मनोज तिवारी की मौज लेते नजर आए.
Advertisement
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 10/12
हालांकि इस मामले में खुद मनोज तिवारी ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उन्होंने गायक के तौर पर और भी कई गाने गाए हैं.
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 11/12
AAP की तरफ से यह सब तब शुरू हुआ था जब 11 जनवरी को AAP ने मनोज तिवारी के एक एलबम को एडिट करके पोस्ट किया था. इस एडिटेड वीडियो में वो AAP के ‘लगे रहो केजरीवाल’ गाने पर डांस करते दिख रहे थे. इस वीडियो पर दिल्ली BJP ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी.
'रिंकिया के पापा' गाने पर झूमे AAP कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
  • 12/12
(All Manoj Tiwari Photos: File)
Advertisement
Advertisement