चीन के वुहान में फैले कोरोनावायरस निमोनिया के लक्षण हैं- सूखी खांसी, बुखार और थकान. कई मामलों में लोगों को सासं लेने में दिक्कत भी सामने आया है. जांच के बाद पता चला है कि समुद्री खाना (सी-फूड) खाने की वजह से लोगों में यह वायरस फैला है. फिलहाल वुहान में सी-फूड पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. (फोटोः AP)