scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बेहद अमीर देश स्विटजरलैंड में भी खाने के लिए कतारों में लगे लोग

बेहद अमीर देश स्विटजरलैंड में भी खाने के लिए कतारों में लगे लोग
  • 1/6
कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया के कई देशों की हालत खराब हो गई है. सबसे अमीर देशों में शामिल स्विटजरलैंड में भी फ्री खाने के लिए लोग लाइन में लगे दिखे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिनेवा में शनिवार को एक हजार से अधिक लोगों ने यहां लाइन में लगकर खाना लिया.

फोटोज- AFP
बेहद अमीर देश स्विटजरलैंड में भी खाने के लिए कतारों में लगे लोग
  • 2/6
स्विटजरलैंड में कोरोना के 30,305 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 1800 से अधिक लोगों की मौत भी हो गई है. स्विटजरलैंड की आबादी महज 86 लाख है.
बेहद अमीर देश स्विटजरलैंड में भी खाने के लिए कतारों में लगे लोग
  • 3/6
कोरोना का असर ये हुआ है कि जिनेवा में लोग एक किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर शनिवार को खाने के पैकेट लेते दिखे. इसके लिए लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में जमा हो गए थे.
Advertisement
बेहद अमीर देश स्विटजरलैंड में भी खाने के लिए कतारों में लगे लोग
  • 4/6
निकारगुआ से आकर जिनेवा में रहने वाले इन्ग्रिड बरला ने कहा कि महीने के आखिर में मेरी पॉकेट खाली हो जाती है. हमें बिल, इंश्योरेंस और अन्य चीजों के पैसे देने होते हैं. यह काफी अच्छा है कि हमें एक हफ्ते के लिए खाना मिल गया. अगले हफ्ते का नहीं पता.
बेहद अमीर देश स्विटजरलैंड में भी खाने के लिए कतारों में लगे लोग
  • 5/6
2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 86 लाख की आबादी वाले देश में सिर्फ 6.6 लाख लोग गरीब थे. खासकर सिंगल पैरेंट्स और कम पढ़े लिखे लोगों को यहां नौकरी पाने में दिक्कत होती है.
बेहद अमीर देश स्विटजरलैंड में भी खाने के लिए कतारों में लगे लोग
  • 6/6
स्विस बैंक यूबीएस के आकलन के मुताबिक, तीन लोगों के परिवार के रहने के हिसाब से जिनेवा दुनिया का दूसरा सबसे महंगा शहर है. हालांकि, शहर में रहने वाले लोगों की औसत आय अच्छी है, लेकिन मुश्किल का सामना करने वाले लोगों को इससे मदद नहीं मिलती.
Advertisement
Advertisement