विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग अति सतर्क हो गए हैं. मास्क, सैनिटाइजर को लेकर परेशान हैं. जिन्हें छींक आ रही है या कोई कई दिन बाद घर लौट रहा है तो उन्हें कोरोना संदिग्ध समझ रहे हैं. हकीकत में ऐसा नहीं है. बीमारियों को लेकर लोगों में मानसिक परेशानी पहले भी देखी गई है. लेकिन कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानी जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन की जरूरत क्यों पड़ रही है इसकी सही जानकारी लोगों तक पहुंचाना बेहद जरूरी है. जिससे लोग मानसिक बीमारी से बच सकें.
(Representative Image PTI)