चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से अब तक 105,034 लोग प्रभावित हो चुके हैं. 3,597 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में अकेले 80,695 लोग संक्रमित हैं और 3097 लोग मारे गए हैं. लेकिन चीन का प्रशासन कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों का इलाज कर रहीं महिला स्वास्थ्यकर्मियों से ज्यादती पर उतर आया है. (फोटोः गेटी)