अक्सर अपने फोन पर तीन तलाक देने की कई खबरें पढ़ी होंगी लेकिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद ऐसा मामला सामने आया जहां फोन पर ही एक मुस्लिम लड़का-लड़की का वीडियो कॉल के जरिए निकाह (शादी) हुआ. ये निकाह 27 मार्च को किया गया. इस निकाह में सिर्फ घर के बड़े लोग ही शामिल थे. कोरोना की महामारी के बीच वीडियो कॉल पर हुई इस शादी की तारीफ अब सोशल मीडिया पर भी हो रही है.