scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ

लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ
  • 1/8
अक्सर अपने फोन पर तीन तलाक देने की कई खबरें पढ़ी होंगी लेकिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद ऐसा मामला सामने आया जहां फोन पर ही एक मुस्लिम लड़का-लड़की का वीडियो कॉल के जरिए निकाह (शादी) हुआ. ये निकाह 27 मार्च को किया गया. इस निकाह में सिर्फ घर के बड़े लोग ही शामिल थे. कोरोना की महामारी के बीच वीडियो कॉल पर हुई इस शादी की तारीफ अब सोशल मीडिया पर भी हो रही है.
लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ
  • 2/8
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में शटडाउन है और हर जगह संचार बंदी है. लोगों ने शादियों के लिए कई सारे फंक्शन हॉल बुक किए थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से नगर निगम ने धूमधाम से शादी करने वालों के खिलाफ नोटिस निकाल दिया. जिसके बाद लोगों ने अपनी शादियां कैंसिल करवा दीं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना शोर-शराबे और कम खर्च में भी लॉकडाउन के दौर में शादी कर रहे हैं.


लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ
  • 3/8
ऐसा ही एक निकाह औरंगाबाद के बुद्दि लाइन इलाके के एक घर में हुआ. बकायादा पूरी रिवाज से फूलों का हार पहन कर दूल्हा बने मोहम्मद मिनहाज उद्दीन ने निकाह किया. बताया जा रहा है कि मिनहाज की होने वाली बीवी महाराष्ट्र के बीड जिले से हैं. कोरोना वायरस की वजह से देश मे लॉकडाउन है जिसकी वजह से दूल्हा अपनी बारात लेकर बीड नहीं जा सकता था.
Advertisement
लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ
  • 4/8
इसके बाद परिवार ने इसका हल निकाला और डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दुल्हन को वीडियो कॉल करके शादी की रजामंदी मालूम की गई. फिर दुल्हन की रजामंदी के बाद काजी ने दूल्हा-दुल्हन का निकाह पढ़ाया. इसी तरह घर बैठे-बैठे चंद लोगों की मौजूदगी में मोबाइल फोन के वीडियो कॉल पर ऑनलाइन निकाह किया गया. बता दें कि इस शादी के लिए कार्ड भी छापे नहीं गए थे और ना ही किसी को निकाह की दावत दी गई. बिना पैसा खर्च किए एक मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल के जरिए ये निकाह हुआ है.
लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ
  • 5/8
दूल्हे के पिता मोहम्मद गायज का कहना है कि उनके बेटे की शादी 6 महीने पहले ही तय कर ली गई थी और पूरी तैयारियां भी पिछले कई महीनों से जारी थीं. लेकिन देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता गया जिसके बाद देश में लॉकडाउन हो गया जिसको देखते हुए घर के बड़े लोगों को जमा किया गया. मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करके दुल्हन के साथ निकाह कुबूल करवाया गया.
लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ
  • 6/8
शादी पढ़ाने वाले काजी ने बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी. दोनों परिवार के लोगों ने एक दूसरे के सहयोग से फोन के जरिए लड़का-लड़की का निकाह कराया है. खुशी की बात यह भी है कि बहुत ही सादगी और कम खर्चे से यह शादी हो गई और दोनों परिवार खुश हैं.
लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ
  • 7/8
बता दें लॉकडाउन के चलते ऐसा ही एक निकाह बिहार के बेगूसराय में भी हुआ जहां दो बहने का ऑनलाइन निकाह कराया गया. मौलवियों ने लैपटॉप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों बहनों की शादी की रस्में पूरी करवाईं.
लॉक डाउन के बीच वीडियो कॉलिंग पर हुआ निकाह, जमकर हो रही तारीफ
  • 8/8
बताया जा रहा है कि दोनों बहने नगमा परवीन और राहत परवीन का निकाह 25 तारीख को तय हुआ था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लग गया. जिसके बाद उनके परिवार वालों ने लॉकडाउन को सपोर्ट करने साथ ही जन जागरण के लिए ऑनलाइन निकाह कराने के फैसला किया. जिसके बाद 25 मार्च की शाम मोहम्मद वली अहमद कुरैशी उर्फ छोटे की बड़ी पुत्री नगमा परवीन का निकाह नालंदा जिले के शमशाद और दूसरी पुत्री राहत परवीन का निकाह शाहनवाज आलम के साथ किया गया.
Advertisement
Advertisement