साथ ही उसका दावा है कि कोरोना कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है और न कोई महामारी है. उसका कहना है कि जब भी दुनिया पर कोई संकट आता है, उसका हल भारत निकालता है और भारत में कोरोना की यह दवा 27 साल पहले ही बन चुकी है.
सनकी पवन दास का कहना है कि मेरठ के बागपत रोड पर उसकी दुकान है और वहां आकर प्रधानमंत्री उससे मिल सकते हैं. उसका यह भी दावा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करता है कि टेस्टिंग के लिए वह खुद तैयार है. वह 6 साल से यह दवा ले रहा है.