देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली में तो में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने 1997 के बाद से 22 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ा है. (PTI)
2/9
मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार शामिल हैं. (Photo: Delhi/PTI)
3/9
सर्द मौसम ने पूरे उत्तर भारत को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं इस बार सर्दियों में पड़ रही ठंड पूरे दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के आसपास के क्षेत्रों में कहर बरपा रही है. मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है. ((Photo: Moradabad/ANI))
Advertisement
4/9
उधर कश्मीर में भी जबरदस्त शीतलहर है, घाटी के अधिकांश हिस्सों में शून्य डिग्री तापमान से नीचे दर्ज किए गए हैं, जिससे जल आपूर्ति लाइनें और जल निकाय जम गए हैं. (Photo: SriNagar/rouf_roshangar)
5/9
कश्मीर में तो हालत यह है कि कई इलाकों में जहां-जहां पानी है वहां वो बर्फ की तरह जम गया है.
(Photo: SriNagar/rouf_roshangar)
6/9
दिल्ली की सर्द रात में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर हैं. एम्स अस्पताल के बाहर बने रैन बसेरे में 15 बेड थे, जिस पर तीस लोग सो रहे थे. रैन बसेरे के केयर टेकर के मुताबिक, एक बेड पर दो लोगों के सोने की जगह है. ऐसे में रैन बसेरा फुल है. (Photo: Delhi/ANI)
7/9
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है. इसके कारण ठंड ज्यादा बढ़ सकती है. साथ ही मौसम विभाग के जरिए बारिश का अनुमान भी लगाया गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश हो सकती है. (Photo: Prayagraj/ANI)
8/9
दिसंबर के आखिरी महीने में इस साल औसत अधिकतम तापमान अब तक 19.85 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह दिसंबर 31 तक 19.15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
9/9
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इससे राहत की उम्मीद भी नहीं है. अगले 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका है. (Photo: Jammu/PTI)