scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

10वीं की हो रही थी परीक्षा, दीवार फांदकर दर्जनों ने पहुंचाई चिट्स

10वीं की हो रही थी परीक्षा, दीवार फांदकर दर्जनों ने पहुंचाई चिट्स
  • 1/7
वह बहुचर्चित तस्वीर तो आपको याद होगी जब बिहार की एक बहुमंजिला इमारत की खिड़कियों पर एक दर्जन से अधिक लोग लटके थे और अंदर परीक्षा दे रहे छात्रों को नकल में मदद करा रहे थे. अब 5 साल बाद कुछ ऐसी ही तस्वीर महाराष्ट्र से सामने आई है जहां परीक्षा केंद्र की दीवार फांदकर लोग छात्रों को चिट्स पहुंचाते दिखे हैं.
10वीं की हो रही थी परीक्षा, दीवार फांदकर दर्जनों ने पहुंचाई चिट्स
  • 2/7
10वीं की परीक्षा में छात्रों को चिट पहुंचाने का ये मामला महाराष्ट्र के यवतमाल का है. एएनआई के मुताबिक, परीक्षा केंद्र पर दिखा कि काफी संख्या में लोग दीवार फांद रहे हैं. एक व्यक्ति दूसरे को दीवार के ऊपर खींच रहा है ताकि छात्रों को नकल में मदद कराई जा सके.
10वीं की हो रही थी परीक्षा, दीवार फांदकर दर्जनों ने पहुंचाई चिट्स
  • 3/7
परीक्षा में खुलकर नकल करने और कराने का ये मामला यवतमाल के महागांव के जिला परिषद स्कूल का है. मंगलवार को यहां हो रही परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों के परिजन नकल कराने के लिए आ गए थे.
Advertisement
10वीं की हो रही थी परीक्षा, दीवार फांदकर दर्जनों ने पहुंचाई चिट्स
  • 4/7
एग्जाम सेंटर के कंट्रोलर एएस चौधरी ने कहा कि स्कूल की दीवार का काम पूरा नहीं होने की वजह से इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस से अधिक सिक्योरिटी मांगी गई है.
10वीं की हो रही थी परीक्षा, दीवार फांदकर दर्जनों ने पहुंचाई चिट्स
  • 5/7
कंट्रोलर एएस चौधरी ने कहा कि हमने कई बार अधिकारियों को घटना को लेकर फोन किया. चौधरी ने दावा किया कि स्कूल निष्पक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित करा रहा है.
10वीं की हो रही थी परीक्षा, दीवार फांदकर दर्जनों ने पहुंचाई चिट्स
  • 6/7
यह तस्वीर मार्च 2015 की है. बिहार के सहरसा जिले के एक परीक्षा केंद्र पर कुछ इस तरीके से नकल कराई गई थी. इस तस्वीर ने इंटरनेशनल मीडिया में भी सुर्खियां बटोरी थीं.
10वीं की हो रही थी परीक्षा, दीवार फांदकर दर्जनों ने पहुंचाई चिट्स
  • 7/7
बिहार के मामले में बाद में जांच की गई थी. जांच में पाया गया था कि सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड के जवानों ने छात्रों को नकल में मदद की थी.
Advertisement
Advertisement