वुहान विश्वविद्यालय के झोंगनान अस्पताल के एक डॉक्टर ली जेन को 31 मई को झोउ से एक फोन कॉल आया, जिसमें उन्होंने मदद मांगी. जिसके बाद उन्हें छह बिस्तर पर छह सुरक्षाकर्मियों और चार चिकित्साकर्मियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि 2019 साल के अंत तक उनका वजन 177 किलोग्राम था. (फोटो-Zhongnan Hospital of Wuhan University)