नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक भी हो गया है. इसी बीच दिल्ली के कई इलाकों की दीवारों पर इंकलाब और क्रांति की लाइनें नजर आ रही हैं. (Photos:AP)
2/14
दरअसल, दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध जामिया इलाके से शुरू हुआ. इसके बाद यह आग दिल्ली के भी कई हिस्सों में पहुंच गई.
3/14
इसी कड़ी में शुक्रवार को भी दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए.
Advertisement
4/14
छात्र और लोग बड़ी संख्या में बाहर निकल रहे हैं. पोस्टर और बैनर के बाद अब दीवारें पर CAA का विरोध नजर आ रहा है.
5/14
इसी बीच दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर जुटी भीड़ को जंतर-मंतर जाने की इजाजत नहीं मिली है.
6/14
आगे देखें तस्वीरें...
7/14
दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं.
8/14
दिल्ली की सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन के लिए चित्रकारी की गई है.
9/14
इसके अलावा अलावा पश्चिमी यूपी में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
Advertisement
10/14
विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी के बुलंदशहर में भीड़ हिंसक हो गई. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई.
11/14
बुलंदशहर में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
12/14
वहीं नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों मार्च निकाला.
13/14
CAA पर विपक्ष भी लगातार सरकार की घेराबंदी कर रहा है.