दरअसल, सोनडीहा तांती टोला के कृष्णा तांती पेशे से राज मिस्त्री हैं. वह काम करने के लिए गए हुए थे. घर के अंदर उनकी पत्नी खाना बना रही थी. उनका डेढ़ साल का बच्चा आशीष कुमार घर के बरामदे पर ही खेल रहा था. अचानक बच्चे की आवाज सुनकर लोग दौड़े. बच्चा घर से लगभग डेढ़ सौ गज की दूरी पर बाजरे के खेत में लहूलुहान पड़ा था. उसके पेट को किसी धारदार हथियार से चीर दिया गया था जिससे उसकी बड़ी आंत और लीवर बाहर निकल गए थे.