मनप्रीत पहले ही चार शादियां कर चुकी थी और जगदीप सिंह के साथ यह पांचवीं शादी थी. जब तक जगदीप सिंह, पत्नी को मायके से मना कर लाने को तैयार हुआ, तब तक वह बिना तलाक दिए ही छठी शादी कर चुकी थी. अपने साथ हुई ठगी का पता चलते ही पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस ने पड़ताल के बाद ठगी करने वाली 29 साल की मनप्रीत कौर, उसके भाई काला सिंह, मां बलजीत कौर व पिता बीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.