scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

5 दूल्हों से ठगे लाखों, छठी शादी पर खुली 'लुटेरी दुल्हन' की खतरनाक ट्र‍िक

5 दूल्हों से ठगे लाखों, छठी शादी पर खुली 'लुटेरी दुल्हन' की खतरनाक ट्र‍िक
  • 1/5
पंजाब के पट‍ियाला में एक तलाकशुदा शख्स ने एक मह‍िला से शादी की लेक‍िन 15 द‍िन बाद ही वह झगड़ा कर मायके वापस चली गई. ससुराल के कई चक्कर काटने के बाद एक लाख रुपये में समझौता तो हुआ लेक‍िन दुल्हन फ‍िर भी वापस नहीं लौटी. बाद में उस शख्स को पता लगा क‍ि लुटेरी दुल्हन की यह पांचवीं शादी थी और वह अब अलग जगह छठी शादी कर चुकी है. यह कहानी कुछ-कुछ सोनम कपूर की फिल्म ‘डॉली की डोली’ से काफी मिलती-जुलती है.
5 दूल्हों से ठगे लाखों, छठी शादी पर खुली 'लुटेरी दुल्हन' की खतरनाक ट्र‍िक
  • 2/5
पट‍ियाला के थाना सदर नाभा इलाके के गांव शामला में जगदीप स‍िंह ने मनप्रीत कौर से शादी की. जगदीप स‍िंह का शादी के बाद तलाक हो गया था और उसके एक बेटा भी है. जगदीप स‍िंह के एक र‍िश्तेदार ने मनप्रीत से शादी करवा दी. मनप्रीत को तलाकशुदा बताया था और उसके दो बेटों की जानकारी भी दी थी.

5 दूल्हों से ठगे लाखों, छठी शादी पर खुली 'लुटेरी दुल्हन' की खतरनाक ट्र‍िक
  • 3/5
शादी के 15 द‍िन बाद ही नवव‍िवाह‍िता पत्नी झगड़ा कर मोहाली में मायके चली गई. हैरान-परेशान पत‍ि ने रूठी पत्नी को मनाने मोहाली के कई चक्कर काटे और एक लाख रुपये में समझौता भी क‍िया लेक‍िन पत्नी फ‍िर भी वापस नहीं लौटी. 3 महीने तक यह सब चलता रहा और फ‍िर एक द‍िन सच्चाई सामने आ ही गई.
Advertisement
5 दूल्हों से ठगे लाखों, छठी शादी पर खुली 'लुटेरी दुल्हन' की खतरनाक ट्र‍िक
  • 4/5
मनप्रीत पहले ही चार शाद‍ियां कर चुकी थी और जगदीप स‍िंह के साथ यह पांचवीं शादी थी. जब तक जगदीप स‍िंह, पत्नी को मायके से मना कर लाने को तैयार हुआ, तब तक वह ब‍िना तलाक द‍िए ही छठी शादी कर चुकी थी. अपने साथ हुई ठगी का पता चलते ही पुल‍िस को श‍िकायत की गई.  पुलिस ने पड़ताल के बाद ठगी करने वाली 29 साल की मनप्रीत कौर, उसके भाई काला सिंह, मां बलजीत कौर व पिता बीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
5 दूल्हों से ठगे लाखों, छठी शादी पर खुली 'लुटेरी दुल्हन' की खतरनाक ट्र‍िक
  • 5/5
जगदीप स‍िंह के अनुसार, लुटेरी पत्नी 20 हजार रुपये कैश और कपड़े भी अपने साथ ले गई थी. इससे पहले मनप्रीत 4 शाद‍ियां कर चुकी थी. इन मामलों में या तो समझौता हुआ या फ‍िर पुल‍िस में केस दर्ज हुआ था.
Advertisement
Advertisement