प्याज की स्थिति यह है कि अब तो शादियों में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को प्याज की वरमाला पहना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला वाराणसी से सामने आया है, जहां जयमाला के समय वर-वधू ने एक दूसरे को प्याज की वरमाला पहनाई.
2/10
इतना ही नहीं, इस दौरान मेहमानों ने भी प्याज की टोकरी नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट में दी. शादी में आए लोगों ने बताया कि इस जोड़े ने प्याज की कीमत के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का अनूठा तरीका खोजा.
3/10
इस शादी में कई स्थानीय नेता भी पहुंचे. नेताओं ने कहा कि नव विवाहित के बीच में कम से कम प्याज को लेकर कोई बात ना हो, इसलिए उन्होंने गिफ्ट पैक के रूप में लहसुन और प्याज दिया है.
Advertisement
4/10
इसके बाद वरमाला के दौरान दूल्हा और दुल्हन ने प्याज और लहसुन से तैयार वरमाला एक-दूसरे को पहनाई. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
5/10
हालांकि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले यूपी के झांसी में हुई एक शादी में लोगों ने पैसे और गिफ्ट की बजाय दूल्हा-दुल्हन को प्याज दिया.
6/10
मामला झांसी के डेली का है, यहां कानपुर से बारात आई थी. जयमाला के समय जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे. इसी दौरान लोगों ने दोनों को प्याज देना शुरू कर दिया.
7/10
एक रिश्तेदार ने दूल्हा-दुल्हन को 5 किलो प्याज का गिफ्ट दिया. इतना ही नहीं, इस गिफ्ट को पाकर उनके घर के लोग खुश भी नजर आए. दुल्हन की बहन ने बताया कि शादी में सभी लोग कुछ न कुछ गिफ्ट दे रहे हैं, किसी ने ये नहीं सोचा कि प्याज कितनी महंगी है.
8/10
उन्होंने कहा, मेरी बहन को किचन में कोई तकलीफ ना हो इसलिए प्याज गिफ्ट की जा रही है.
9/10
दुल्हन भी खुश:
इस दौरान खुद दुल्हन भी खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि मुझे प्याज गिफ्ट में मिली, मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि दहेज में मुझे कुछ दो न दो पर प्याज दो.
Advertisement
10/10
प्याज की हालत तो यह देखने को मिली कि वाराणसी के एक होटल में एक पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा है कि 'कृपया प्याज मांगकर शर्मिंदा न करें'.