scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बांग्लादेश में इस नदी को कहते हैं जमुना, जो भारत के इन राज्यों तक आती है

Brahmaputra river
  • 1/6

भारत ही नहीं बांग्लादेश में भी जमुना नदी है. लेकिन, यह हमारी यमुना नदी नहीं है. मजेदार बात यह है कि बांग्लादेश की जमुना नदी  भी भारत से निकलकर ही वहां पहुंचती है, लेकिन दोनों जगह ये अलग-अलग नामों से जानी जाती है. (Photo - AI Generated)

Brahmaputra river
  • 2/6

यहां बांग्लादेश की जिस नदी की बात हो रही है. उसका नाम ब्रह्मपुत्र  है. ब्रह्मपुत्र के कई नाम हैं. जमुना इनमें से ही एक है. ब्रह्मपुत्र काफी लंबी नदी है. इसकी लंबाई 2900 किलोमीटर है और ये तीन देशों से होकर गुजरती है. ब्रह्मपुत्र चीन, भारत और बांग्लादेश से होकर गुजरती है. हर जगह इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है. (Photo - AI Generated)  
 

Brahmaputra river
  • 3/6

ब्रह्मपुत्र तिब्बत में मानसरोवर झील के पास स्थित चामुंडुंग ग्लेशियर से निकलती है. वहां इसे सांग्पो के नाम से जाना जाता है. इसके बाद यह अरुणाचल प्रदेश पहुंचती है, जहां इसे दिहांग कहा जाता. आगे असम पहुंचने पर इसे ब्रह्मपुत्र के नाम से पुकारा जाता है. (Photo - AI Generated)
 

Advertisement
Brahmaputra river
  • 4/6

ब्रह्मपुत्र भारत की सबसे गहरी और चौड़ी नदी है. इसकी गहराई 140 मीटर है. इसे एक पवित्र नदी माना जाता है. हिंदुओं के अलावा, बौद्ध और जैन धर्म के लोग भी इसकी पूजा करते हैं. (Photo - AI Generated)

Brahmaputra river
  • 5/6

तिब्बत और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से निकलकर यह बांग्लादेश में घुस जाती है. बांग्लादेश में भी इसका नाम बदल जाता है. बांग्लादेश के लिए ब्रह्मपुत्र ही जमुना नदी है. वहां इसी नाम से इसे जाना जाता है.  (Photo - AI Generated) 
 

Brahmaputra river
  • 6/6

ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश की सीमा में पहुंचने के साथ ही गंगा नदी की मूल शाखा पद्मा से मिल जाती है. इसके बाद यह दक्षिण में बहती हुई बंगाल की खाड़ी तक पहुंचकर समुद्र में मिल जाती है. (Photo - AI Generated)
 

Advertisement
Advertisement