scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त

सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 1/9
आयकर विभाग ने चेन्नई में काफी बड़ी रेड को अंजाम दिया है. इस रेड में अरबों की ब्लैक मनी का खुलासा हुआ है.
सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 2/9
यह छापा चेन्नई में रोड कॉन्ट्रेक्टर नागराजन सेय्यदुरई की कंपनी एसकेजी ग्रुप के दफ्तरों पर मारा गया.
सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 3/9

'ऑपरेशन पार्किंग मनी' के नाम से शुरू हुए इस ऑपरेशन में आयकर विभाग ने तमिलनाडु में 22 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
Advertisement
सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 4/9
इस छापे में 100 करोड़ रुपये कैश और 100 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया है.
सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 5/9
आपको बता दें कि वर्तमान में एसकेजी ग्रुप की कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 6/9
छापे में कंपनी के चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में 4 और कोटपाडी में 1 परिसर सहित 22 परिसरों में आयकर विभाग की टीम पहुंची. बताया जा रहा है और जगह भी छापेमारी हो सकती है.  (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 7/9
कैश ट्रैवल बैग में भरकर पार्किंग में रखी कारों में रखे गए थे. आयकर विभाग के अनुसार विभाग को पैसों के असामान्य लेन-देन की सूचना मिली थी जिसके बाद कर कर चोरी के संदेह में यह छापेमारी की गई. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 8/9
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर्स के एआईएडीएमके के नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं.  (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
सबसे बड़ी IT रेड: 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त
  • 9/9
इस रेड को इस साल की और नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी रेड बताया जा रहा है. आपको बता दें कि दिसंबर 2016 में भी चेन्नई में आयकर विभाग के छापे में 106 करोड़ कैश और 123 किलो सोना बरामद हुआ था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement