scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई

हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 1/11
रैपर हनी सिंह और बादशाह के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है, दोनों जहां पहले एक साथ काम कर चुके हैं वहीं अब हालत ये है कि दोनों एक- दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते, लेकिन हाल ही में बादशाह को हनी सिंह की याद आई है, इतना ही नहीं उन्होंने हनी सिंह को याद करते हुए गाना भी बना दिया.
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 2/11
'एक था मेरा भाई' नाम के इस गाने में बादशाह ने हनी सिंह को याद किया है. बादशाह ने जो गाना गाया है उसके कुछ शब्द हैं 'सगे भाई बने अनजाने, अनजाने बने भाई, मेरे गानों में है सब ट्रूथ मेरी जिंदगी है लाई'. गाने में आगे एक लाइन है जिसमें उन्होंने गाया है 'एक था मेरा भाई, आज उसकी याद आई... वो भी कैसा टाइम था, क्यों हो गई लड़ाई'
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 3/11
'सारी- सारी रात स्टूडियो में करते थे बकाई, लड़के थे दो दिल्ली के जिन्होंने हिस्ट्री बनाई.. आज उतना ही अकेला मैं, जितना हूं मैं हाई'. इस गाने को सुनने के बाद लगता है कि बादशाह हनी सिंह को बताना चाहते हैं कि वो उन्हें याद करते हैं.
Advertisement
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 4/11
बता दें कि कुछ सालों पहले एक पार्टी दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी जिसके बाद दोनों के बीच दरार आ गई और दो दोस्त एक- दूसरे के दुश्मन बन गए. दोनों के बीच यह दुश्मनी कई मौकों पर सामने भी आई.
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 5/11
हनी सिंह और बादशाह की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी के दौरान हुई. खबरों के मुताबिक दोनों के बीच बहस हुई और बढ़ते हुए ये लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों को दोनों के बीच बीच-बचाव करना पड़ा तब जाकर दोनों का झगड़ा खत्म हुआ.
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 6/11
बाद में एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह पर हमला किया था. हनी सिंह ने खुद को लग्जरी कार रोल्स रॉयस और बादशाह को कम कीमत वाली नैनौ कार बताया था.
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 7/11
हनी सिंह के इस बयान के बाद बादशाह ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि नैनो ऐसी कार है जो सड़कों पर पॉश कार रोल्स रॉयस से ज्यादा नजर आई, और जो ज्यादा नजर आया वो ही ज्यादा बिका.
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 8/11
बता दें कि कुछ सालों पहले तक हनी सिंह के गानों की बहुत ज्यादा मांग थी. फिल्म में उनके गाने होने से फिल्म की कमाई तक बढ़ जाया करती थी वहीं अब हनी सिंह कहीं नजर नहीं आते और बादशाह ने इसे टेक- ओवर कर लिया है और उनके गाए हुए गानों की मांग बढ़ गई है.
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 9/11
कुछ समय पहले एक अंग्रेजी वेबसाइट ने बादशाह से जब हनी सिंह के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जो जिसके नसीब में लिखा है उसको मिलेगा ही. जो मेरा होना लिखा है उसे कोई मुझसे दूर नहीं कर सकता और ऐसा ही दूसरों के साथ भी है. बादशाह ने कहा कि वो (हनी सिंह) खराब सेहत के चलते एक्टिव नहीं हैं और काम नहीं कर रहे हैं. मैं एक्टिव हूं इसलिए मैं काम कर रहा हूं.
Advertisement
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 10/11
बादशाह ने कहा कि मैं तब भी गाने बनाता था जब वो एक्टिव थे और अब जब वो आसपास नहीं हैं तब भी मैं काम रहा हूं, हो सकता है कि कल कोई और आए और मुझे रिप्लेस कर दे. आप वो कभी हासिल नहीं कर सकते जो आपके लिए नहीं है. इतना ही नहीं बादशाह ने इस बात पर दुख भी जताया कि हनी सिंह की तबीयत खराब है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ठीक हों और काम शुरू करें.
हनी सिंह पर बादशाह का नया गाना, एक था मेरा भाई, क्यों हो गई लड़ाई
  • 11/11
अब बादशाह ने हनी सिंह को अपना भाई बताते हुए उनके लिए गाना गाया है तो हम उम्मीद करते हैं कि ये दोनों 'भाई' अपनी सारी पुरानी बातें भूलकर फिर से साथ आएं. (तस्वीरें Facebook से भी ली गई हैं)
Advertisement
Advertisement